कोण्डागांव

सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर
18-Nov-2021 8:37 PM
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,18 नवंबर। जिले के नगरीय मुख्यालयों में सफाई व्यवस्था को बेहतर दुरूस्तीकरण तथा कसावट लाने के तहत् कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभाकक्ष में जिले के तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली गई थी।

बैठक में कलेक्टर ने तीनों नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था और उसके कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली और कहा कि रोस्टर अनुसार प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से सफाई अभियानों को एकरूपता दिया जाए, साथ ही वार्डों की साप्ताहिक सफाई भी सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल जैसे बाजार, बस स्टैंड, चौक चौराहों में झाडिय़ों की कटाई और पॉलीथिन जहां तहां पड़े गत्तों के डब्बों जैसे विभिन्न कचरा सामग्रियों को सफाई करने के साथ साथ मेन रोड में छायादार वृक्षों के रोपण कार्य भी अवश्य कराए जाए। कलेक्टर ने कहा कि साथ ही वार्डों में नालियों की गंदगी साफ करने के उपरांत नाली के किनारे ही रखने की प्रवृत्ति पर निश्चित रूप से रोक लगनी चाहिए।

शासन तुंहर दुवार के अभियान के तहत् वार्डों की सफाई व्यवस्था की निरीक्षण एवं निगरानी हेतु वार्ड समितियों का गठन किया जाएगा। समिति का मुख्य कार्य स्वच्छता के अलावा बिजली एवं पेयजल निरीक्षण के साथ-साथ अन्य समस्याओं से नगरीय निकायों को अवगत कराना होगा, साथ ही वार्डों में छोटे-छोटे वाटिकाओं के सौंदर्यीकरण का कार्य और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के कार्य को अंजाम दिलाया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं तीनों नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इस जनहित के कार्य में जो वार्ड समिति सर्वश्रेष्ठ कार्य करेगी, उसे राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी में अवॉर्ड भी दिये जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में भटकते हुए घूमने वाले मानसिक रोगियों और बेघरों के लिए उनके उपचार एवं पुनर्वास हेतु नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संवेदनापूर्वक कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नगर के वार्डों में यत्र तत्र चल रहे भवन निर्माण कार्यों की सामग्री को रोड पर डालने वालों पर जुर्माना लगाने की भी बात कही।

बैठक में तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों ने भी अपने अपने मुख्यालय में चलाए जा रहे सफाई अभियानों से बैठक में अवगत कराया। बैठक में कोण्डागांव नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार, फरसगांव दिनेश डे केशकाल निलेश्वर गावड़े सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट