कोण्डागांव
कोण्डागांव 15 नवंबर। प्रथम प्रधानमंत्री पं. ंजवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस पर कोविड.19 संपूर्ण टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला संगठन आयुक्त भीषभदेव साहू ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत स्नेह करते थे और बच्चे उन्हें प्रेम से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इसीलिए अपने जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। और साथ ही कोरोना महामारी के भयावह को देखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मंशानुरूप भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव द्वारा बाल दिवस के अवसर पर कोविड.19 टीकाकरण जन जागरूकता रैली निकाली गई है। ताकि जो लोग अभी तक कोविड.19 का टीका नहीं लगवा पाए हैं वह टीका अनिवार्य रूप से लगावें।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू जिला सचिव चमनलाल सोरी जिला प्रशिक्षण सलाहकार व्यस्क ऋषिदेव सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्यामलाल कोर्राम जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त गाइड संजना हर्मिट जिला संयुक्त सचिव शशिकला ठाकुर के नेतृत्व में पैदल रैली सायकल रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव से संबंधित विद्यालयों में बाल दिवस कार्यक्रम, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के जिला आयुक्त स्काउट राजेश मिश्रा जिला सचिव चमनलाल सोरी जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में शास् उच्च माध्य विद्या दहिकोंगा शास उच्चमाध्य विद्या अरण्डी मालगांव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, ओपन रोवर कोण्डागांव, सिंगनपुर बड़ेराजपुर कोण्डागांव मुरारीपारा, बड़ेबेन्दरी के कब बुलबुल स्काउट गाइड ध्रोर्व रेंजर ने क्रमश: स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह रोवर लीडर दशरथ लाल ध्रुव जिला सचिव चमन लाल सोरी रोवर लीडर कौशल नाग विनोद कुमार देवांगन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्यामलाल कोर्राम लखन मण्डावी कब मास्टर पवन कुमार साहू रेंजर लीडर कुमकुम सोरी देशवती कश्यप शशिकला ठाकुर लुकेश्वरी साहू अनिता साहू के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने अपने अपने विद्यालयीन क्षेत्र में कोविड.19 टीकाकरण जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कोविड.19 टीकाकरण लगाने हेतु पोस्टर बैनर लगाकर सायकिल रैली पैदल रैली निकालकर प्रेरित किया।


