कोण्डागांव

पुलिस का सघन तलाशी अभियान
15-Nov-2021 9:50 PM
पुलिस का सघन तलाशी अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 नवंबर।
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ  तिवारी के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमेतेश सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कोण्डागांव एवं यातायात टीम द्वारा कोण्डागांव के नगर में स्थित सभी होटल, ढाबा, लॉज का सघन चेकिंग किया गया। रोड पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े किए गए वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।

 राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक क्र. सीजी 17 डी 3343 को जब्त कर धारा 283 के तहत अपराध कायम किया गया तथा अन्य चालानी कार्रवाई में कुल 33 प्रकरणों में चालान कर 11,800 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।


अन्य पोस्ट