कोण्डागांव
कोण्डागांव, 12 नवंबर। नगर में होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा शहर में एवं समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है।
पेट्रोलिंग के दौरान भीड़भाड़ व सार्वजनिक जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा जमावाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार हथियार रखकर घूमने वालों का पता लगाए जा रहा है। साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ आम स्थानों पर शराब पीने और शराब पीने वाले सभी जगहों पर शराब की उपलब्ध कराने वालों का पता लगाया जा रहा है और सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक चौराओं पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार की जाएगी।


