कोण्डागांव
मरकाम ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
12-Nov-2021 10:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 12 नवंबर। उगते सूर्य को अघ्र्य देकर गुरुवार को छठ पूजा संपन्न हुई। छठ व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना करके छठ मईया से संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगीं। इसके बाद उन्होंने निर्जला व्रत का पारण किया।
स्थानीय बंधा तालाब परिसर में सुबह तीन बजे से व्रती महिलाओं का परिजनों के साथ व भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी संगम समाज के द्वारा जगराता कार्यक्रम आयोजित कर लोक कलाकारों के माध्यम से छठमाई के गीत को शानदार प्रस्तुति दी गई।
प्रदेश व कोण्डागांव के विकास, सुख-समृद्धि के लिए छठी मैया का आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं व भोजपुरी समाज के लोगों को बधाई देने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक मोहन मरकाम, पार्षद प्रतिपक्ष तरूण गोलछा, सकुर खान छठ मनाने वालों के बीच बंधा तालाब पहुंचे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


