कोण्डागांव

शराब पीकर वाहन चलाते मिले, 3 पर 35 हजार जुर्माना
12-Nov-2021 10:41 PM
शराब पीकर वाहन चलाते मिले, 3 पर 35 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 नवंबर।
शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने के कारण 3 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर चलान न्यायालय में पेश किया गया। तीनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 35000 रूपए अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

बोलेरो वाहन के चालक रामनियाल (32) तेन्दुलभाटा ओडिशा, बोलेरो वाहन के चालक श्रवण कुमार बघेल (27) कोकोड़ी थाना जिला कोण्ड़ागांव के खिलाफ दस हजार -दस हजार रूपए का न्यायालय कोण्डागांव में अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा आयसर वाहन के चालक राहुल यादव (28) जिला कांकेर के खिलाफ न्यायालय द्वारा कार्रवाई करते हए 15000 रूपए सभी वाहन चालकों से कुल 35000 रूपए अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


अन्य पोस्ट