कोण्डागांव
सडक़ पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 नवंबर। सोमवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा कोण्डागांव नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत मंगलवार को सुबह से ही एसडीएम गौतमचंद पाटिल एवं प्रभारी सीएमओ दिनेश डे द्वारा नगर के डीएनके, सरगीपालपारा, शीतलापारा एवं विकासनगर वार्ड की गलियों एवं सडक़ों पर जाकर नालियों एवं सडक़ों की सफाई कार्यों का जायजा लिया गया। सोमवार से प्रतिदिन सुबह निरीक्षण कर एसडीएम एवं सीएमओ द्वारा स्वच्छता कार्य करवाया जा रहा है।
इस दौरान सीएमओ द्वारा नालियों की सफाई के पश्चात जल्द से जल्द नालियों से निकाली गई गाद को सडक़ों से हटाने तथा लोगों को डस्टबिन के प्रयोग हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त एसडीएम द्वारा सडक़ों पर भवन निर्माण सामग्री एवं अन्य सामग्रियां रखकर सडक़ मार्ग को पतला कर सडक़ों पर गंदगी फैलाने के लिए 500-500 रुपयों का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों से चर्चा कर चौक-चौराहों एवं सडक़ों के किनारे खुले में कचरा ना फेंकने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर के दौरे के पश्चात विभाग द्वारा नगर के भीतर सरगीपालपारा, शीतलापारा, विकासनगर एवं डीएनके के वार्डवासियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था के दुरुस्त होने पर हर्ष व्यक्त किया।


