कोण्डागांव
पदोन्नति नहीं होने से रोष, कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
11-Nov-2021 5:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 11 नवंबर। प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले 9 नवंबर को कोण्डागांव के संयुक्त कलेक्टर कार्यालय स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में सहायक आयुक्त संकल्प साहू को पदोन्नति के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
इस बारे में संघ के बस्तर संभाग अध्यक्ष पीएस राणा ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग में विगत 1 वर्ष से पदोन्नति नहीं दी गई है, जिसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश है। इस समस्या के निदान के लिए कोंडागांव के सहायक आयुक्त संकल्प साहू को ज्ञापन सौंपने के पश्चात विगत एक वर्ष से विभाग द्वारा पदोन्नति नहीं दी गई के संबंध में चर्चा की गई तथा तत्काल निराकरण करने का मांग की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


