कोण्डागांव

जुआ के 15 मामले, 61 पकड़ाए
08-Nov-2021 10:19 PM
जुआ के 15 मामले, 61 पकड़ाए

कोण्डागांव, 8 नवंबर। दीपावली के दौरान जिला कोण्डागांव के विभिन्न थाना क्षेत्र में जुआ के प्रकरणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाही करते हुए 15 प्रकरणों में कुल 61 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 73,200 रूपए जब्त किया गए।

 

कोण्डागांव जिला अतंर्गत के दहीकोगा में जुआ का एक प्रकरण तीन आरोपी, जब्त रकम नौ सौ रूपए, थाना केशकाल के जामगांव व बटराली में दो प्रकरण में आठ आरोपी जब्त रकम तीन हजार एक सौ साठ रूपए, थाना विश्रामपुरी के जंगल पारा  विश्रामपुरी मे दो प्रकरण नौ आरोपी जब्त रकम तीन हजार तीन सौ बीस रूपए, थाना मर्दापाल के मुलनार में दो प्रकरण सात आरोपी जब्त रकम आठ सौ अस्सी रूपए, थाना धनोरा के बदवन में एक प्रकरण चार आरोपी जब्त रकम सत्तराह हजार दस रूपए, चौकी बांसकोट के बड़बत्तर में एक प्रकरण चार आरोपी जब्त रकम दो हजार बीस रूपए थाना फरसगांव के सोनाबेड़ा, पीपरा प्लाटपारा मैदान, नीगिरी प्लाट मावली भाठा भानपुरी, फूपगांव स्कूल पारा में छ: प्रकरण में छब्बीस आरोपियो जप्त रकम कर इक्सठ हजार दो सौ दस (61210) रूपए की जप्ती का जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट