कोण्डागांव

तेज रफ्तार बाइक सडक़ पार कर रहे बुजुर्ग को ठोकर मार खड़ी ट्रक में जा घुसी
08-Nov-2021 3:43 PM
तेज रफ्तार बाइक सडक़ पार कर रहे बुजुर्ग को ठोकर मार खड़ी ट्रक में जा घुसी

एक मौत, दो घायल

फरसगांव/केशकाल, 8 नवंबर। एनएच-30 बोरगांव ढाबा के आगे तेज रफ्तार बाइक सडक़ पार करते बुजुर्ग को ठोकर मारकर खड़ी ट्रक के नीचे जा घुसी, जिससे बाइक में सवार एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कल शाम लगभग 6 बजे फरसगांव से कोंडागांव की ओर दो लोग तेज रफ्तार बाइक में सवार हो कर जा रहे थे, तभी बोरगांव के पास सडक़ पार कर रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार अनियंत्रित होते हुए सडक़ किनारे खड़ी ट्रक के सामने जा घुसी। जिसके चलते बाइक में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सडक़ पार कर रहा बुजुर्ग भी घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि कोंडागांव निवासी आशीर्वाद दत्ता और दिव्यांशु राव फरसगांव से अपने बाइक क्र. सीजी-04 एनए- 6856 में कोंडागांव की ओर जा रहे थे। इस दुर्घटना से बाईक में सवार आशीर्वाद दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी, वहीं इंद्रजीत को मामूली चोट आई है।

इस दुर्घटना में सडक़ पार कर रहे नथुन (62) का भी पैर टूट गया है, जिसका कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सभी लोग कोंडागांव निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फरसगांव एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा अपने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने जब्त कर जांच में जुटी है।
 


अन्य पोस्ट