कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 नवंबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गरावंडी में स्थानीय युवा संगठन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था।
इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता का आरंभ 4 नवम्बर से हुआ, जिसमें क्षेत्र की कुल 35 टीमों ने भाग लिया था। जहां सभी टीमों को मात देते हुए जिर्रापारा और गारेमाकड़ी के टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जिर्रापारा (विश्रामपुरी) की टीम ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव आमीन मेमन, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत केशकाल के एल्डरमैन पिताम्बर नाग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच मिलनाथ कोर्राम के हाथों विजेता टीम जिर्रापारा को 10,001 रुपए, उप विजेता टीम गारेमाकड़ी को 5001 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 2500 रुपए की इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मयाराम मंडावी, हिरासिंग नेताम सरपंच, जगदीश मरकाम सरपंच, समस्त वार्ड पंच, आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए थे।


