कोण्डागांव

राउत का वेश धर दोहा लगाने लगे केशकाल विधायक
06-Nov-2021 9:31 PM
राउत का वेश धर दोहा लगाने लगे केशकाल विधायक

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 6 नवंबर। दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं दूसरे दिन गोवर्धन पूजा कर गोधन की पूजाकर खिचड़ी खिलाई गई। इस मौके पर केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भी कोंगेरा के गौठान में  गाय-बैलों की पूजा-अर्चना कर खिचड़ी खिलाई, जिसके बाद घुटकेल में प्रतिवर्ष होने वाले गोवर्धन पूजा में भी शामिल हुए।

हर बार की तरह इस बार भी विधायक संतराम नेताम अपने नए अंदाज और पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। कुछ दिन पूर्व दशहरा पर्व में कुंभकर्ण का रूप धारण कर रामलीला में भाग लिए थे। इस बार भी गोवर्धन पूजा के दौरान यादव समाज के वेशभूषा पहन यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां बाल गोपाल यादव समाज नाचा पार्टी के साथ मिलकर राउत दोहा कहते हुए कार्यक्रम में लोगों का मनोरंजन किया।

इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने बताया कि घुटकेल में होने वाले गोवर्धन पूजा को देखने आसपास के क्षेत्र सहित अन्य जिलों से भी लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचते हैं। क्योंकि इस कार्यक्रम का अलग ही महत्व है, जहां पर यादव समाज व ग्राम प्रमुखों के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करने उपरांत गोबर की पूजा की जाती है, जिसके बाद एक गाय के बछड़े को खिचड़ी खिलाई जाती है।

इस मौके पर मुख्य रूप से सरपंच जागेश्वर ध्रुव, विजय कुमार यादव, मंगउराम पटेल, हरिदयाल समरथ, वीरेंद्र यादव, चैतराम यादव, रामस्वरूप यदु, बालगोपाल यादव, नाचा पार्टी अध्यक्ष रामचरण यादव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट