कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागाव, 2 नवंबर। बाइस किलो गांजा समेत यूपी के 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 1 नवंबर को मुखबिर सें जानकारी मिली कि कार यूपी 32 1644 डिक्की में छिपाकर दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा मलकानगरी से रायपुर की ओर जगदलपुर, कोण्डागांव के रास्ते से जा रहे थे। जानकारी मिलने पर थाना के सामने हमराह स्टाफ के तत्काल नाकाबंदी कर कार्रवाही की गई, जिससे नाकाबंदी के दौरान उक्त वाहन को रोक कर चेक करने पर उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले. जिनसे नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अरविंद कुमार (27) थाना गदागंज, जिला रायबलेरी, उतर प्रदेश का होना बताए और दूसरा व्यक्ति का नाम आशीष कुमार सिंह उम्र (22) वाहन की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर सफेद रंग के दो प्लास्टिक के पैकट में भूरे रंग के सेलो टॉप से लपेटा हुआ अष्टकोणीय आकृति का पैकट था । दो पैकेटों में 22 किलो 55 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी अनुसार आरोपियों ने अवैध मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा से लेकर बिक्री के लिए रायबलेरी उतर प्रदेश ले जाना बताए । बरामद किये गए गांजा की अनुमानित कीमत एक लाख दस हजार रूपए हैं। आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसगांव में धारा क्रमांक बीस एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को हिरासत में लेकर कर न्यायिक रिमांड पर दो नवंबर को न्यायालय भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उप निरीक्षक, प्रहलाद यादव प्रमोद कतलम, सउनि तरूण कुमार माइति आर. दानेन्द्र याव, घासू मरकाम, सलीम तिग्गा , पंजू मरकाम ,पुरन सोरी , अजरंग बघेल एवं अन्य अधिकारी की अहम भूमिका रही।


