कोण्डागांव
दिवाली पूर्व राशि जमा नहीं हुई तो बिजली कटेगी
01-Nov-2021 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 1 नवंबर। कार्यालय कार्यपालन अभिंयता राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित कोण्डागांव संभाग के कार्यपालन यंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीपावली पूर्व ऐसे बकायादार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटे जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिनका बिजली बिल में बकाया राशि पांच सौ रूपए से अधिक शेष है।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कोण्डागांव संभाग अन्तर्गत शासकीय एंव निजी उपभोक्ताओं से चौदह करोड़ तीन लाख इक्यासी हजार चौतीस रूपए वसूल किया जाना है। उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली बिल राशि जमा करने के समझाईस के बावजूद राशि जमा नहीं होने पर बाध्य होकर कनेक्शन काटे जाने का अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से अभी तक दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली के लिए लाईन विच्छेदन की वृहद अभियान चलाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


