कोण्डागांव

स्कूली बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पिलाया आयुष काढ़ा
29-Oct-2021 6:38 PM
स्कूली बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पिलाया आयुष काढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर बोरगांव आयुष विभाग जिला कोंडागाँव के सौजन्य में डीएमएफ फंड जिला प्रशासन अंतर्गत बुधवार को ग्राम बोरगांव व सिंगनपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में शाला के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को मौसमी रोगों से बचाव तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष काढ़ा पिलाया गया। इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नेताम ने बताया कि रोगों से बचाव के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना बहुत जरूरी है और आयुर्वेद काढ़े के नियमित सेवन से मौसमी बीमारियों से बचाव के साथ साथ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा सभी को घर पर काढ़ा बनाने कि विधि बताने के साथ ही नियमित सेवन करने की सलाह दी गई ।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नेताम द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरगांव सिंगनपुर और लंजोड़ा तथा रांधना का औचक निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा आयुष का व्यापक प्रचार-प्रसार कर औषधालय में ओपीडी संख्या मे वृद्धि करने निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट