कोण्डागांव

हफ्तेभर में अलग-अलग जगह से 16 जुआरी पकड़ाए
29-Oct-2021 6:24 PM
हफ्तेभर में अलग-अलग जगह से 16 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अक्टूबर। 
सप्ताह भर के भीतर कोण्डागांव पुलिस जुआ पर कार्यवाही करते हुए 4 प्रकरण में 6720 रूपये जब्त करते हुए 16 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।  

थाना फरसगांव क्षेत्रान्तर्गत 18 अक्टूबर को ग्राम फूपगांव स्कूल पारा में जुआ खेल रहे विजय नेताम,, उम्र 29 साल शंभूलाल पुजारी, उम्र 35 साल 3 मनमोहन नेताम उम्र 38 साल 4 हीरालाल नेताम, फुपगांव को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 6720 रूपये जप्त किया गया। इसी तरह 21 अक्टूबर को ग्राम सोनाबेड़ा थाना फरसगांव में जुआ खेलते हुए समुंद पटेल, उम्र 28 साल फागूराम सलाम, उम्र 38 साल बलदेव पाण्डे उम्र 25 साल बसंत पाण्डे 30 साल निवासी सोनाबेड़ा पर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 4120 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

ऐसे ही 23 अक्टूबर को ग्राम पीपरा प्लाटपारा मैदान में जुआ खेलते हुए टिकेश्वर नेताम उम्र 25 साल 2 राधेललाल सहदेव मरकाम उम्र 30 साल 3 पवन मरकाम उम्र 30 साल लालसाय नेताम, निवासी पीपरा थाना फरसगांव को पकड़ा गया जिनके रूपये जप्त किया गया और 27 अक्टूबर को नीगिरी प्लाट मावली भाठा भानपुरी में जुआ खेलते हुए बाबू लाल वैध उम्र 25 साल निवासी भानपुरी;राजेश कुमार सोरी, उम्र 30 साल साकिन भानपुरी 3 जगत राम 35 साल 4 मनीराम साकिन भानपुरी को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 3270 रूपये जप्त कर अपराध धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
 


अन्य पोस्ट