कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन व ऑल मुस्लिम वेलफेयर ने बांटे जूते
29-Oct-2021 5:48 PM
शांति फाउंडेशन व ऑल मुस्लिम वेलफेयर ने बांटे जूते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अक्टूबर। 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र धु्रव व नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार शांति फाउंडेशन व आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रशिक्षण ले रहे  बच्चों को चिन्हाकित कर जूता भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

बच्चों के भविष्य को देखते हुये सूरज सिदार जो पहले किसी थाना के प्रभारी रह चुके हंै, जिन्होंने अपना ट्रेनिंग के पाठ व फिजिकल मैन्टेन की जानकारी बच्चों से साझा की ट्रेनिंग में और क्या दिक्कत आ सकता है और आप उसमे कैसे पास हो सकते है सिदार ने प्रशिक्षण की बारीकीयां बतायी।

इसी तरह डोमेंद्र धु्रव ने कहा कि आप सभी अपने पढ़ाई को लेकर ध्यान दे, पढ़ाई के साथ साथ  खेलकूद में भी सहभागिता रहे, जिससे स्वास्थ्य शरीर से सफलता निश्चित है। शांति फाउंडेशन अध्यक्ष यतिंद्र सलाम ने कहा कि लगातार हम सभी आप लोगों के सपने को पूरा करने में एक बहुत छोटा सा हिस्सा बन कर आप लोगों को हर समय मदद करने की कोशिश करेंग,े आप लोगों के अन्दर एक अनुशासन जो देखने को मिल रहा है।

 शांति फाउंडेशन व आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्य कादिर मेमन इरशाद खां नरितेश शर्मा असद रिजवी  सतपाल सिग शम्सशेख अनिश अरमान रजा मुकेश यादव नियाज़ खान अनवर हुसैन ,वसिम अंसारी ,मिकिन गोल्छा आदि मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट