कोण्डागांव

महावीर भूमि फ़ाउंडेशन का प्लास्टिक मुक्त 8 दिवसीय अभियान शुरू
06-Oct-2021 6:36 PM
महावीर भूमि फ़ाउंडेशन का प्लास्टिक मुक्त 8 दिवसीय अभियान शुरू

कोण्डागांव, 6 अक्टूबर। महावीर भूमि फ़ाउंडेशन  के माध्यम आजादी के 75वी वर्षगांठ पर आठ दिवसीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हैं। इस बारे में महावीर भूमि फ़ाउंडेशन  की सोम्या सुराना, सुस्मीता गोलछा, सिद्धांर्थ बाफना, यस जैन, पूर्वी संचेती ने बताया, एनसीसी केडेट के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ हो भारत अपना और पूर्व प्रधानमन्त्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अमृत महोत्सव प्लास्टिक से मुक्ति ओर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। इसके तहत नगर के सभी 22 वार्डों में 8 दिवसीय अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा।


अन्य पोस्ट