कोण्डागांव

राजा मेला 16 को
06-Oct-2021 5:27 PM
राजा मेला 16 को

कोण्डागांव, 5 अक्टूबर।  गुरुद्वारा धर्म सभा संसद के प्रधान संयोजक लखमूराम टंडन ने  विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, प्रदेश के 19 परिसीमन में 100-100 गांव के बीच राजा मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे प्रथम 100वां परिसीमन के अंतर्गत कुसमा गांव में एकादशी के 16 अक्टूबर को गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र राजा गुरु बालक दास के राज्याभिषेक राजा मेला का आयोजन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट