कोण्डागांव

लोक शिक्षण संयुक्त संचालक से शिक्षक संघ ने की मुलाकात
06-Oct-2021 4:56 PM
लोक शिक्षण संयुक्त संचालक से शिक्षक संघ ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 6 अक्टूबर।
लोक शिक्षण संयुक्त संचालक बस्तर हेमंत उपाध्याय से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष ने कोण्डागांव में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बस्तर के सभी जि़लाध्यक्ष सम्मिलित हुए। यहां 10 वर्ष व 20 वर्ष सेवा पूर्ण शिक्षकों का समयमान वेतनमान से वंचित शिक्षकों का आदेश यथाशीघ्र जारी करने, संभाग में कृषि संकाय संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यापम द्वारा चयनित शिक्षकों की पदस्थापना के संबंघ में चर्चा के अलावा विभिन्न शिक्षकीय समस्ययों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया गया। संयुक्त संचालक ने सभी विषयों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष केडी राय, संभागीय कोषाध्यक्ष डीडी पांडे, जि़लाध्यक्ष जगदलपुर हरीश पाठक, देवदास कश्यप, कोण्डागांव निर्मल कुमार शार्दूल, सुकमा शैलेंद्र भदोरिया, बीजापुर आरडी झाड़ी, दंतेवाड़ा तेजरम जुर्री, नारायणपुर से अमर सिंह नाग सम्मिलित हुए।
 


अन्य पोस्ट