कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अक्टूबर। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। इस बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों पर हुई कार्यवाहियों पर समीक्षा के साथ पूर्व में हुई सडक़ दुर्घटनाओं एवं उनमें घटना के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई।
यहां यातायात प्रभारी रविशंकर पाण्डे ने बताया, अब तक तेज रफ्तार 1000 से अधिक वाहनों पर कार्रवाही की गई है। जबकि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर 90 लोगों पर कार्रवाई से लगभग 95 लाख रूपयों का जुर्माना भी लगाया गया है। एनएच पर ढाबों में बेतरतीब पार्किंग के प्रबंधन की जिम्मेदारी ढाबा संचालकों की होगी। इसके लिये उन्हें पार्किंग स्थल पर सडक़ की ओर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना करनी होगी। केशकाल घाट में गड्डों के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल गड्डों को भरने हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिये। इस बैठक में सभी संभावित दुर्घटनाजनित क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की गई।


