कोण्डागांव
कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल जगदलपुर के तत्वावधान में स्कूली छात्र-छात्राओं में सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन के प्रति जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् 25 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के तहत उत्कृष्ठ निबंध लेखन वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय व संत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के हाथों पुरस्कृत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में जिले भर के 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसके तहत प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तरों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक स्तर के चार विद्यार्थियों को उत्कृष्ट निबंध लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्ग में शाउमावि मालगांव की छात्रा प्रतिभा बघेल प्रथम, माध्यमिक वर्ग में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल माकड़ी की छात्रा शगुन मौर्य प्रथम, प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक शाला ब्लॉक कॉलोनी की छात्रा क्षमा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हे क्रमश: 15सौ, 1000, 750 रुपए और सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को 500 रुपए से सम्मानित किया गया।


