कोण्डागांव
कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरपालिका कोण्डागांव के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर ने आडक़ाछेपड़ा वार्ड एवं महात्मागांधी वार्ड में नालियों की सफाई का जायजा लेते हुए पाया कि नालियां वर्षा के पानी एवं डाले गये कचरों के कारण बंद हो गई थी। जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् उन्होंने जामकोटपारा एवं मरारपारा वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टूटे नलों की मरम्मत, नालियों की सफाई, पुलिया मरम्मत, रास्तों में पड़ी भवन निर्माण सामग्रियों को हटाकर डालने वाले पर जुर्माना लगाने, पीने के पानी की पाईपों को नालियों से हटाने, हर वार्ड में नियमित फौगिंग, घरों के सेप्टिक टैंकों का पानी सीधे नालियों में डालने पर प्रतिबंध लगाने, कचरों की नियमित घरों से उठाव के निर्देश नगरपालिका को दिये।


