कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्थानीय टाउनहाल में जिले के वृद्धजनो के लिए सम्मान समारोह गरिमामय ढ़ंग से आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कार्य क्षेत्रो यथा सामाजिक उत्थान, सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल इत्यादि क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 300 वृद्धजनो को शाल, श्रीफल एवं फुलमाला से सम्मानित किया गया। इस कार्य्रकम के मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा, माता-पिता, वरिष्ठ नागरिक हमारे प्रेरणा के स्रोत है। उनके त्याग से ही हम विकास की सीढ़ी मे चढ़ते है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होने वृद्धजनो के भरण-पोषण, संरक्षण एवं अधिकार की जानकारी देते हुए कहा कि उम्र के इस दौर मे भी वृद्धजन हमेशा प्रसन्नचित रहे और अपने अनुभव का लाभ नई पीढ़ी को देंवे। इसके पूर्व उपसंचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन आयोजन के उद्देश्य, वृद्धजनो के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओ तथा वरिष्ठ नागरिकों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


