कोण्डागांव
केशकाल, 3 अक्टूबर। गांधी जयंती पर नगर पंचायत केशकाल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत अपशिष्ट कला प्रदर्शनी और सफाई मित्र सम्मान का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी शोरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नामेश्वर कावड़े की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत के प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र में पूजा-अर्चना उपरांत सभी सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही उत्साहवर्धन के लिए सभी को सहयोग राशि भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने कहा कि निरंतर हम सबको अपने घर के आसपास मोहल्ले नगर को साफ सफाई हमेशा रखना है और अपने आसपास लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करना करने की बात कही। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे ।


