कोण्डागांव
कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस कोंडागांव विधानसभा द्वारा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के उपलक्ष्य मे कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम बड़े बेंदरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए स्कूल एवं अस्पताल में श्रमदान किया गया। श्रमदान के माध्यम से गांधी जी के विचारों को आमजन के बीच साझा किया गया, तत्पश्चात पूरे गांव में सद्भावना पदयात्रा निकाल कर गाँधीजी की जीवनगाथा बताई गई। साथ ही रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के दोहे को गाते हुए चलते रहे रैली के बाद ग्राम बड़े बेंदरी में ही आमसभा आयोजित किया गया, जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा वक्ताओं द्वारा गांधी की जीवनी को साझा किया गया।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व कोंडागांव प्रभारी सुशील मौर्य, कैलाश पोयाम जिला काँग्रेस अध्यक्ष झूमुक लाल दीवान, भरत देवांगन, विशाल शर्मा, नंदू दिवान, अंकेश जैन, अभिलाषा पोयाम वेदबती पोयाम, सुखबती मरकाम पार्षद शांति पांडे ललिता नेताम आरती नेताम, गुणमती नायक, शिल्पा देवांगन सरिता देवांगन, उमा दीवान प्रतीक्षा सुरजाल सकुर खान सौरभ आचार्य रविन्द्र दीवान वेद कश्यप सुमित कोर्राम सतीश नेताम राजवीर पांडे कार्तिक पोयाम मंछा भारती प्रवीण मिश्रा हेमंत भोयर, संजय उइके के साथ कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे।


