कोण्डागांव

युवती पर चाकू से वार, युवक गिरफ्तार
02-Oct-2021 8:56 PM
 युवती पर चाकू से वार, युवक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 2 अक्टूबर। पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 इस बारे में कोतवाली पुलिस ने बताया कि, पुराना जमीन संबंधी विवाद के चलते 25 सितंबर की शाम देवकी देवांगन को दुकान पर अकेली पाकर विजय उर्फ गोलु पटेल दुकान में आकर गुटखा व सिगरेट मांगा। इसी बीच मौका पाकर उसने अपने हाथ में रखे धारदार सब्जी काटने वाले चाकू से देवकी देवांगन की हत्या करने के नीयत से उसके गले में मारकर चोट पहॅंचाया। इस मामले पर गोलू की गिरफ्तारी की गई है।


अन्य पोस्ट