कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 30 सितंबर। बडेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजरावंड के उपखंड पारोंड में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नवाखानी एवं ठाकुर गायता जोहरनी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम ग्राम खजरावंड के सगाजनों के द्वारा उपखंड क्षेत्र से आने वाले सभी सगाजनो का स्वागत सेवा जोहार हल्दी चावल के टिका लगा कर किया गया।
तत्पश्चात ग्राम के प्रमुख पेन पुराखाओं एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम, अध्यक्षता ग्राम के ग्राम पटेल घनश्याम नेताम, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम एवं क्षेत्र के सगाजनों का पडग़ावनी करते हुए कार्यक्रम स्थल के सामने सतरंगी झंडा के नीचे पेन पुराखाओं को स्थापित किया गया। स्थापित करने के बाद पेन पुराखाओं सेवा अर्जी विनती करते हुए नवा चावल के चिवड़ा को पहले पेन पुरखानों को अर्पित किया गया। ततपश्चात उप खंड क्षेत्र के समस्त युवक युवतियों द्वारा मंच में उपस्थित अतिथि एवं क्षेत्र के गायता- पटेल, सिरहा एवं समाज के प्रमुख जनों को पगड़ी एवं हल्दी चावल के टिका लगा कर सम्मान करते हुए लिंगों गोटूल भीमा मांडो विश्रामपुरी के बाजा टीम के जोहारनी रेला पाटा के धुन में सभी सगाजनों को युवक युवतियों ने सेवा जोहार किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालक फूलसिंह मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, संतु मरकाम के द्वारा अतिथियों से संबोधन कार्यक्रम सुरु किया गया। उद्बोधन के दौरान ग्राम के पटेल घनश्याम नेताम, ग्राम आमगांव के पटेल घासिया नेताम, मैनपुर के ग्राम पटेल भक्ता नेताम के द्वारा भी जोहारनी के संबंध में विस्तार पूर्वक संबोधित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने अदिवासी परंपरा को बचाए रखने एवं सदियों से चली आ रही परंपरा के सम्बंध में युवाओं को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उपखंड क्षेत्र मुख्यालय पारोंड में समाज के बैठक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजन हेतु 6 लाख रुपए भवन निर्माण हेतु घोषणा की। साथ ही खजरावंड में रंगमंच हेतु 3 लाख की घोषणा भी किया गया। ततपश्चात सभी अथिति एवं सभी सगाजनों के द्वारा रेला झमा झम नचाते हुए हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के समस्त प्रभाग के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।


