कोण्डागांव

बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
25-Sep-2021 5:05 PM
बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

रासेयो स्थापना दिवस पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 25 सितंबर।
जनपद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस का आयोजन वनग्राम काकडग़ांव, ग्राम पंचायत पुसावण्ड किया गया।  शिविर में मुख्य अतिथि जिला संगठक शशि भूषण कन्नोजे, कार्यक्रम अध्यक्षता दिप्ती बघेल जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि सरपंच शांति सूरज पोयाम, उप सरपंच मंगल राम मंडावी, पंच सुदरन कोरार्म, टी.पी.जोशी प्राचार्य शाउमा विद्यालय दहिकोंगा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पूजन कर एनएसएस ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात एनएसएस प्रभारी ज्योति देवांगन के द्वारा स्वागत प्रतिवेदन के साथ वार्षिक गतिविधियों के साथ कार्यक्रम विवरण प्रस्तुत किया गया। स्थापना दिवस पर महिलाओं का रस्सा खींच और प्राथमिक शाला के बालक बालिकाओं का कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ एनएसएस के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने स्थापना दिवस पर स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते युवाओं के व्यक्तित्व विकास व सर्वांगीण विकास करने पर बल दिया। एनएसएस बच्चों के द्वारा स्वयं के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों एवं समाज तक पहुंचाने में कड़ी का काम करते है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा से देशवती कश्यप, अमलेश वारले, कमलेश्वर कुमेटी, दशरथ लाल ध्रुव, ऋषिदेव सिंह सहित समस्त पंच, सरपंच ग्रामवासी एनएसएस बालक बालिकाएं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन देशवती कश्यप, आभार कार्यक्रम समन्वयक ज्योति देवांगन के द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट