कोण्डागांव
मनरेगा भुगतान में कोण्डागांव अव्वल
23-Sep-2021 6:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 23 सितंबर। जिले में मनरेगा के द्वारा लगातार लोगों को रोजगार दिलाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत् न केवल रोजगार अपितु रोजगार के भुगतान के लिये भी जिले में टाईमली पेमेन्ट (टी प्लस 8) हेतु एफटीओ का निर्माण नियमानुसार आठ दिनों के भीतर पूर्ण कराया जा रहा है। जिसके तहत् अप्रैल 2021 से वित्तीय वर्ष प्रारंभ के साथ लगातार टाईमली पेमेंट एफटीओ निर्माण में कोण्डागांव जिला प्रथम रहा है। जिसके तहत् कोण्डागांव में कुल 37 हजार 518 मस्टर रोलो को जारी कर 36 हजार 928 मस्टर रोल भरे गये हैं। जिनमें निर्धारित तिथि के पश्चात् एक भी टाईमली पेमेंट हेतु शेष नहीं रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे