कोण्डागांव

संगठन में एकता-अखंडता बनाए रखने 15 से सदस्यता अभियान
12-Sep-2021 11:13 PM
संगठन में एकता-अखंडता बनाए  रखने 15 से सदस्यता अभियान

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक में रणनीति पर चर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 सितंबर।
सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में 11 सितंबर को एनसीसी मैदान में हुई। 
जिलाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने 5 सितंबर के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, हमारा एक दिवसीय आंदोलन आज तक के सभी आंदोलन से पूर्णत: सफल रहा। 23-24 वर्षों के आंदोलन में पहली बार हमारे साथ ऐसा हुआ कि आंदोलन के ठीक एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं डेलिगेशन के लिए तैयार हुए और ठोस निर्णय लेते हुए वेतन विसंगति को दूर करने लिए हाई प्रोफाइल कमेटी का गठन कर तीन माह में सहायक शिक्षकों के साथ हुई अन्याय को न्याय में बदलने की बात रखी। मुख्यमंत्री के द्वारा ठोस आश्वासन के उपरांत ही आंदोलन को स्थगित किया गया।

हालांकि देर रात को आंदोलन का स्थगित होना आम सहायक शिक्षकों को रास नहीं आया और हजारों की संख्या में रातों-रात राजधानी रायपुर के लिए निकल गये। प्रांतीय नेतृत्व का आंदोलन स्थल पर  नहीं रहने से हजारों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रांतीय नेतृत्व से आम शिक्षक नाराज भी रहे, परन्तु सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए तीन माह सरकार को समय देने पर तैयार हुआ और यदि सरकार हमारी मांगों को समय सीमा में पूरा नहीं करता है तो 6 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 

जिला सचिव अरुण दीवान ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि संगठन में एकता और अखंडता बनाए रखते हुए 15 सितंबर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और एक माह उपरांत आगामी जिला स्तरीय बैठक फरसगांव में कर जिला बांडी का नये सिरे से गठन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट