कोण्डागांव
इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता
10-Sep-2021 6:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 10 सितंबर। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में संचालित इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। इसके तहत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, तात्कालिक भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर लेखन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यकक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालयिन विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में धनंजय डहरे, पोस्टर लेखन में अलखनंदनी, भाषण में प्रथम स्थान अजित सिंह ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ किरण नुरेटी के निर्देशन में इको क्लब के नोडल अधिकारी शशि भूषण कन्नौजे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोभाराम यादव, पुरोहित सोरी, डॉ आशीष आसटकर, हनी चोपड़ा, महक बक्शी, ज्योति देवांगन आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


