कोण्डागांव

अंजुमन इस्लामिया कमेटी व मैड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लिए मोहन मरकाम ने किया भूमिपूजन
09-Sep-2021 9:56 PM
अंजुमन इस्लामिया कमेटी व मैड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लिए मोहन मरकाम ने किया भूमिपूजन

कोण्डागांव, 9 सितंबर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक मोहन मरकाम ने मुस्लिम समाज व स्वर्णकार समाज के नए भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। अंजुमन इस्लामियां कमेटी को 20 लाख व स्वर्णकार समाज को भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपये का आबंटन बीते छ: माह पूर्व 26 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दैरान प्राप्त हुआ था। इसमे जिसमे अलग अलग सामाजिक भवन के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि जिला कोण्डागाँव को मिली थी। अंजुमन स्लामिय के तरफ से अध्यक्ष मोहम्मद याशीन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार वक्त किया। इन भूमि पूजन में मनीष श्रीवास्तव, तरुण गोलछा, सकुर खान, हाजी यूसुफ खान, सय्यद कादर, गीतेश गांधी, रमज़ान खान, इरशाद खान, इमरान मेमन, आशिक  मेमन, सकील रॉयल व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट