कोण्डागांव

बाबा रामदेव मंदिर में शुरू हुआ जन्मोत्सव
09-Sep-2021 9:50 PM
बाबा रामदेव मंदिर में शुरू हुआ जन्मोत्सव

कोण्डागांव, 9 सितंबर। बाबा रामदेव उत्सव समिति के माध्यम से 17 सितंबर को बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसे लेकर के 8 सितंबर से उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर नगर के बाजारपारा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में 8 सितंबर की सुबह ध्वजारोहण एवं अखंड ज्योत स्थापना की गई। तो वही रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जो 17 सितंबर तक प्रति संध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या के पश्चात कूपन ड्रॉ किया गया, जोकि प्रतिदिन भजन संध्या के बाद निकाला जाएगा। भजन व कूपन ड्रॉ के बाद 17 सितंबर तक बाबा रामदेव जी की मंदिर में आरती उतारी गई।

आयोजक समिति ने कार्यक्रम के बारे में बताया, 8 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रतिरात्रि 11 बजे दुग्धाभिषेक, 11 सितंबर की शाम छप्पन भोग, 14 सितंबर की रात्रि 8 बजे से महा प्रसादी भण्डारा, 16 सितंबर की शाम 5 से 8 बजे जागरण, 16 सितंबर की रात्रि 9 बजे से हवन और 17 सितंबर की सुबह 9 बजे शोभा यात्रा, शाम 4 से रात्रि 9 बजे तक आरती, 9 बजे लक्की बम्पर ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन के कार्यक्रम में समाज के महिला, बच्चे, पुरुष व बुजुर्ग भारी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट