कोण्डागांव
आप ने दिया धरना का समर्थन
कोण्डागांव, 9 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित चौपाटी मैदान में प्रेरक संघ के माध्यम से 8 सितंबर को एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरना कार्यक्रम के दौरान प्रेरक संघ के पदाधिकारियों ने कहा, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रेरकों को 30 दिन के भीतर योग्यता अनुसार किसी भी शासकीय कार्य में सेवा नियुक्ति का आश्वासन दिया था, जो कि अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। साथ ही केंद्र की सरकार के माध्यम से नई शिक्षा नीति लाई जा रही है, जिसका आज धरना स्थल पर प्रतीकात्मक प्रतियां जलाते हुए विरोध दर्ज किया जा रहा है। यहां प्रेरकों ने काली पट्टी व काले मास्क पहनकर विरोध दर्ज कराया है।
प्रेरक संघ की मांगों को जायज बताते हुए आम आदमी पार्टी ने द्वारा प्रेरक संघ को अपना समर्थन दिया। अपना समर्थन देने आप जिलाध्यक्ष चन्द्रभान श्रीवास्तव, विजय सोंपीपरे के नेतृत्व में स्थानीय चौपाटी ग्राउंड में आप कार्येकर्ता पहुंचकर प्रेरक संघ की जायज मांगो का समर्थन दिए। यहां आप पदाधिकारियों ने कहा, प्रदेश की भूपेश सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई कि हमारी सत्ता में वापसी होते ही आपको नियमित किया जावेगा। लेकिन आज ढाई वर्ष हो चुके है पर कोई आश्वासन तक सरकार की तरफ से नही मिला, जिसकी हम निंदा करते है। साथ ही 2023 के चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।


