कोण्डागांव

परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा युवक को निकला कोरोना पॉजिटिव, पीपीई किट पहनकर दिया परीक्षा
09-Sep-2021 9:45 PM
परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा युवक को निकला कोरोना पॉजिटिव, पीपीई किट पहनकर दिया परीक्षा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 सितंबर। मुख्यालय स्थित शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से पीईटी व पीपीएचटी परीक्षा का आयोजन किया गया। पीईटी परीक्षा के लिए 188 परीक्षार्थी पंजीकृत होने से शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय और पीपीएचटी परीक्षा के लिए 385 परीक्षार्थी पंजीकृत होने से महाविद्यालय और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इसका संचालन किया गया। महाविद्यालय से मिली जानकारी अनुसार, प्रथम पाली में आयोजित पीईटी परीक्षा के लिए 188 पंजीकृत बच्चों में 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वही 126 परीक्षार्थी उपस्थित होकर अपना टेस्ट दिया है। इसी तरह पीपीएचटी परीक्षा के लिए पंजीकृत 385 परीक्षार्थियों में से 320 ने अपना टेस्ट दिया तो वही 65 अनुपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से 8 सितंबर को द्वितीय पाली में पीपीएचटी परीक्षा का आयोजन शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जहां परीक्षा देने के लिए 385 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यहां परीक्षा देने पहुंचा एक परीक्षार्थी कोविड-19 पॉजिटिव था, ऐसे में परीक्षार्थी के परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए उसे पीपीटी कीट पहनकर कोण्डागांव के डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में स्टाफ नर्स की उपस्थिति में परीक्षा दिलाने की व्यवस्था करवाई गई।


अन्य पोस्ट