कोण्डागांव

गांवों में कानून व्यवस्था बनाये रखने एसडीपीओ ने ली कोटवारों की बैठक
08-Sep-2021 11:04 PM
 गांवों में कानून व्यवस्था बनाये रखने एसडीपीओ ने ली कोटवारों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 8 सितंबर। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार व एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में केशकाल थाना में मंगलवार को क्षेत्र के सभी कोटवारों की एक बैठक आहुत की गई थी। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने व गांव में होने वाली प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना-दुर्घटना के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने के संबंध में जानकारी दी गई।

केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने कहा कि गांव में होने वाली प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देने की प्रथम जिम्मेदारी ग्राम कोटवारों की होती है। साथ ही सरपंच, पटेल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी यह अहम दायित्व होता है। यदि कोई कोटवार जानबूझकर सूचना नहीं देता है तो उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के तहत उन पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

 बैठक में कहा गया कि वर्ष 2008 के बाद से आज दिनांक तक थानों में कोटवारों की उपस्थिति काफी कम हो गयी है। जब से जन्म मृत्यु पंजी पुलिस विभाग से पंचायत विभाग को सौंपी गई, तब से कोटवारों का थाना में आना लगभग बंद हो गया था। इसलिए सभी कोटवारों को यह समझाइश दी गयी है कि गांव की प्रत्येक घटना दुर्घटना की जानकारी तत्काल फ़ोन के माध्यम से अथवा थाना आकर पुलिस को दें, वहीं कोटवारों ने भी इस सभी बातों पर अपनी सहमति देते हुए सभी निर्देशों का पालन करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट