कोण्डागांव

स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
06-Sep-2021 8:46 PM
स्वयंसेवकों ने  किया रक्तदान

कोण्डागांव, 6 सितंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के स्वयंसेवक तिलक दास मानिकपुरी ने अपने जीवन का 7वां रक्तदान जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे और कार्यक्रम अधिकारी शोभाराम यादव के नेतृत्व में ग्राम बड़ेकानेरा निवासी दयाल दास मानिकपुरी को 5 सितंबर को एक यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक मुकेश कुमार पोयाम व साथी स्वयं सेवक अजीत कुमार सिन्हा देवेंद्र सेठिया, धनंजय डहरे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट