कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 सितंबर। केशकाल विधायक व बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के केशकाल स्थित निवास कार्यालय में शनिवार को युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक रखी गयी थी, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोंडागांव जिले के प्रभारी सुशील मौर्य, सह प्रभारी अमिता उइके शामिल हुए थे।
विधायक संतराम नेताम ने बैठक में आए जिला कार्यकारिणी के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी लगन के साथ कार्य कर के कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलवाने में अपना योगदान देने की बात कही।
इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि आज हमारे निवास में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व विचारधारा के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी, जिसमें कोंडागांव जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी सुशील मौर्य भी शामिल हुए। जिस प्रकार से एक मकान की आयु उसके नींव की मजबूती पर निर्भर करती है ठीक उसी प्रकार से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की मजबूत नींव हैं। इसलिए हमने यह रणनीति बनाई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे युवा कांग्रेस के साथियों की मेहनत से कोंडागांव व केशकाल विधानसभा में हम 30 हजार से भी अधिक मतों से जीतकर आएंगे। इसी रणनीति को लेकर युवा कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही गांव-गांव में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेगा और निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोंडागांव जिले के प्रभारी सुशील मौर्य ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी थी, उसमें युवा कांग्रेस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आगामी विधानसभा चुनाव में भी पहले से बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा जिसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। हमने पूरे प्रदेश में ‘एक बूथ दस यूथ’ कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों से देश को हो रहे नुकसान छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के बारे में भी बताया जाएगा।
इस दौरान योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश सचिव कपिलकान्त नाग, श्रीपाल कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता तरुण भौमिक बड़ेराजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, वरिष्ठ कांग्रेस विजय लांगड़े, सहकारिता प्रकोष्ठ से कमलेश ठाकुर, जफर आडवाणी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश सचिव कपिलकान्त नाग, श्रीपाल कटारिया, पंकज नाग, रितेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता तरुण भौमिक, रवि गोयल का नाम जोड़ लेना समेत जिला युवा कांग्रेस के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


