कोण्डागांव

माकड़ी में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए 9 युवा
04-Sep-2021 8:36 PM
 माकड़ी में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए 9 युवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 सितंबर। जिला भाजपा की ओर से 4 सितंबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीति व कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के समक्ष बेलगांव के सरपंच परिवार के 9 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। माकड़ी मंडल कार्यसमिति की बैठक के दौरान युवाओं को सम्मान के साथ माला पहनाकर स्वागत कर पार्टी मे प्रवेश करवाया। यहां उन्होंने पार्टी की रीति नीति मे चलते हुए संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने का प्रण लिया। प्रवेश करने वालों मे हलधर पोयाम, अक्तु राम नेताम, बबलू पोयाम, दसरू पोयाम, हरीश नेताम, शिवशंकर मंडावी, नलेश पोयाम, गजानंद पोयाम, लक्ष्मण पोयाम आदि शामिल है।

नवप्रवेशी युवाओं ने बताया कि, राज्य की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट नजर आने लगा है। इससे कार्यकर्ताओ का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग होने लगा है। उन्होंने आगे कहा कि कड़ी मेहनत से कांग्रेस को सत्ता दिलाने के बावजूद संगठन मे उपेक्षा के शिकार कई अन्य भी जल्द ही भाजपा प्रवेश करने जा रहे है।

माकड़ी मंडल कार्यसमिति की इस बैठक के दौरान महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के साथ ही राष्ट्रीय कार्यसमिति के निर्णयों और केंद्र की कार्य योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग, संजू पोयाम, चंदन साहू, मनोज साहू,भानु ठाकुर, रोशन सेन, सुदर्शन साहू, लक्षिन्धर मरकाम, बालकुंर प्रधान व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट