कोण्डागांव

सर्व आदिवासी समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक आज
03-Sep-2021 9:20 PM
सर्व आदिवासी समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक आज

केशकाल, 3 सितंबर। केशकाल सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक सचिव राजेन्द्र नेताम ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि 4 सितम्बर दिन शनिवार को गोंडवाना समाज भवन में सर्व आदिवासी समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक रखी गयी है। इस बैठक में मुख्य रूप से समाज द्वारा अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के आगामी रणनीति हेतु रूपरेखा बनाए जाने के सम्बंध में चर्चा की जाएगी। ताकि जल्द से जल्द समाज की संवैधानिक मांगो की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया जाए।

राजेन्द्र नेताम ने मीडिया के माध्यम से समाज के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आप सभी बैठक में शामिल होकर समाज के हित मे लिए जाने वाले निर्णयों में अपनी सहभागिता दें।


अन्य पोस्ट