कोण्डागांव

मसोरा टू कांकेर लाइन 5 से होगी शुरू, दूरी बनाए रखने के निर्देश
03-Sep-2021 9:20 PM
   मसोरा टू कांकेर लाइन 5 से होगी शुरू, दूरी बनाए रखने के निर्देश

कोण्डागांव, 3 सितंबर। जिला के राष्ट्रीय राज मार्ग में स्थित 132 केवी मसोरा से कांकेर तक 132 टॉवर लाईन में नया सर्किट का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस लाईन पर 5 सितंबर से विद्युत प्रवाहित की जा रही है। इस बारे में कार्यपालन अभियंता आरके सोनी ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 132 केवी लाईन से दूरी 10 मीटर बनाये रखे। कोई भी व्यक्ति 132 के वी लाईन में किसी प्रकार का छेड़छाड़ न करें और ना ही खंबें में चढऩे का प्रयास करें, इसमें घातक विद्युत दुर्घटना हो सकती है जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे एवं विद्युत कंपनी जवाबदार नहीं होगी।


अन्य पोस्ट