कोण्डागांव
एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री से वादा पूरा करने की मांग
केशकाल, 3 सितंबर। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्नान पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर के रावणभाठा मैदान में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने एकदिवसीय अवकाश लेकर एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम दीनदयाल मंडावी के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द लम्बित मांगो का निराकरण करने की मांग की है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ केशकाल के ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल तिवारी ने कहा कि अपनी 14 सूत्रीय मांगों को शासन के समक्ष रखते हुए हम आज पांचवे चरण के तहत विभिन्न संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। केंद्र सरकार समस्त कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दे रही है लेकिन राज्य सरकार द्वारा हमे केवल 12फीसदी ही भत्ता दिया जा रहा हैं। जिसके कारण हमारे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी वर्ग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी प्रतिपूर्ति तभी होगी जब सरकार अन्य न्याय योजना की भाँति कर्मचारी न्याय योजना लागू करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फेडरेशन के विकासखंड संयोजक प्रकाश साहू ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से हम सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से हमारी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को नही मिली है। इससे पहले हमारी 14 माँगों को पूरा नहीं करने के कारण विगत 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काला फिता लगाकर विरोध हो रहा था। जिसके पश्चात आज हमने नगर के रावणभाठा मैदान में एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का निर्णय लिया है। यदि अभी भी हमारी मांगों की कर शासन प्रशासन ध्यान नही देता है तो फेडरेशन के द्वारा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।


