कोण्डागांव

फेडरेशन की आज हड़ताल
02-Sep-2021 8:40 PM
 फेडरेशन की आज हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 सितंबर। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले 3 सितंबर को जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय कार्यालय, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र व अन्य कार्यालय पूर्णता बंद रहेंगे। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने 2 सितंबर को जानकारी देते हुए बताया, 3 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके लिए कार्यालय में डोर टू डोर संपर्क किया गया, जहां सभी अधिकारियों कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल में शामिल होंगे।

जिला के समस्त विकासखंड बड़ेराजपुर, केशकाल, फऱसगांव, माकड़ी समेत कोण्डागांव में अलग-अलग जगह सभी कर्मचारियों-अधिकारी अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने कहा, हम सभी कर्मचारी अधिकारी केंद्र सरकार से 16 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता मिल रहा है, जोकि सभी कर्मचारी अधिकारियों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ साथ हाउस रेंट, पदोन्नत वेतनमान सहित 14 सूत्री मांग है। इसको सरकार को तत्काल पूर्ण करनी होगी अन्यथा सभी कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।


अन्य पोस्ट