कोण्डागांव

दो सडक़ हादसे, एक मौत
01-Sep-2021 9:12 PM
दो सडक़ हादसे, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 सितंबर। आज क्षेत्र में दो अलग-अलग बस हादसे हुए हैं। इन सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई है। दोनों सडक़ हादसों की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत 1 सितंबर को नगर के रायपुर नाका के पास रॉयल ट्रैवल्स की बस ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रॉयल बस सीजी 04 एमई 6908 क्रमांक की बस जैसे ही रायपुर नाका के समीप पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे बाइक में सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में जनपद पंचायत माकड़ी अंतर्गत शामिल अनंतपुर निवासी जाकिर हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद बस चालक सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर बस समेत सरेंडर कर दिया।

वहीं दूसरी घटना बनियागांव में घटी है। यहां जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की बस बनियागांव के बस स्टैंड के पास एक पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, बस के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया था, जिसे बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।


अन्य पोस्ट