कोण्डागांव

मुरारीपारा कब-बुलबुल टीम ने मनाया महिला समानता दिवस
30-Aug-2021 1:04 PM
मुरारीपारा कब-बुलबुल टीम ने मनाया महिला समानता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अगस्त।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रांतीय निर्देशानुसार, जिला संघ कोंडागांव के कुशल मार्गदर्शन में कब मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में कब बुलबुल की टीम शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में 29 अगस्त को विश्व महिला समानता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कब-मास्टर पवन साहू ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा, कि विश्व में पुरुष और महिला के बीच आई असमानता को दूर करने के दृष्टिकोण से हर वर्ष 26 अगस्त को विश्व महिला समानता दिवस मनाया जाता है। महिला समानता दिवस का मुख्य उद्देश महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही महिला के साथ होने वाले भेदभाव, दुष्कर्म, एसिड अटैक एवं भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है।

इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी के बुलबुल के छात्राओं ने समानता का परिचय देते हुए शशि उइके सैनिक, भूमिका औरैया, डॉक्टर भानेश्वरी निषाद कलाकार, गरिमा पोयाम मदर टेरेसा, कुलेश्वरी नेताम शिक्षिका और सविना कोर्राम ने सरपंच की भूमिका निभाकर महिला शक्ति का प्रदर्शन किया।

 


अन्य पोस्ट