कोण्डागांव

मवेशियों को विशेष पहचान संख्या प्रदान करने टैगिंग अभियान
28-Aug-2021 9:54 PM
मवेशियों को विशेष पहचान संख्या प्रदान करने टैगिंग अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 अगस्त। भारत सरकार द्वारा पशुओं को विशेष पहचान संख्या प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे देश में मवेशियों की टैगिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् कोण्डागांव में भी पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक शिशिरकांत पाण्डे के मार्गदर्शन में पशुओं को विशेष पहचान संख्या के अंतर्गत पंजीयन करने के साथ टैगिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत् नगरीय क्षेत्रों में पशुओं की टैगिंग हेतु नगरपालिका, पुलिस एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाहियां की जा रही है। जिसके तहत् सडक़ों पर आवारा पाये गये पशुओं को गोठान लाकर उन्हें विशेष पहचान संख्या हेतु पंजीकृत कर पहचान संख्या के टैग लगाये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अब तक कोण्डागांव नगर के अंतर्गत आने वाले कुल 3792 पशुओं में से 2600 का पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेष का पंजीयन 31 अगस्त तक करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस संबंध में डॉ. नीता मिश्रा ने बताया कि देशभर में पशुओं को विशेष पहचान संख्या देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसमें नगरीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए आवारा पशुओं को भी विशेष पहचान संख्या दी जा रही है साथ ही निजी पशुपालकों को भी 31 अगस्त के पूर्व पशुओं के पंजीकरण हेतु सूचित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि पशु चिकित्सा विभाग को प्राप्त निर्देशानुसार आगामी समय में अपंजीकृत मवेशियों को उपचार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध नहीं हो पायेगी। जिसे देखते हुये पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी पशुपालकों को 31 अगस्त तक अपने पशुओं का पंजीयन सुनिश्चित कराने हेतु अपील की गई है। विशेष पहचान संख्या प्राप्त होने पर शासन द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं का लाभ पशुपालकों को प्राप्त होने के साथ उपचार एवं अन्य सुविधाएं भी पशुपालकों को प्राप्त हो सकेंगी। अब तक जिले के कुल 365000 मवेशियों में से 260000 को पंजीकृत करते हुए विशिष्ट पहचान संख्या जारी कर दी गई है।


अन्य पोस्ट