कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 अगस्त। आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाटगांव में 7 जून की शाम 5.30 बजे मृतिका कुमारी सुभद्रा नाग निवासी भाटगांव ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर अपने चुनरी से म्यार में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, जिस पर प्रार्थी सुकदेव नाग के रिपोर्ट पर मर्ग कायमी कर जांच कार्यवाही में लिया गया था।
धनोरा थाना प्रभारी सोनसाय शोरी से के अनुसार उक्त प्रकरण में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में संपूर्ण मर्ग जांच कार्यवाही में मृतिका के परिजनों व अन्य गवाहों के कथनों एवं सीडीआर के आधार पर आरोपी मनसू नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कर्रारमेटा कोकरालपारा द्वारा मृतका को आत्महत्या करने का दुष्प्रेरण करने का अपराध पाये जाने से अपराध दर्ज कर आरोपी मनसू नेताम को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।