कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी/केशकाल, 27 अगस्त। प्रसव बाद नवजात को तालाब में फेंकने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें विश्रामपुरी पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया है।
ज्ञात हो कि केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्बापारा तालाब में विगत 11 अगस्त को एक अज्ञात नवजात शिशु की लाश तैरती हुई मिली थी। तालाब में नहाने आये ग्रामीण ने शव को देखते ही विश्रामपुरी थाना जाकर घटना की सूचना दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में विश्रामपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद करते हुए मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया था।
केशकाल के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्रामुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्बापारा में प्रसव उपरांत जीवित अवस्था में नवजात शिशु को साक्ष्य छुपाने की नीयत से तालाब में ले जाकर फेकने से नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी थी। जांच के दौरान विश्रामपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात अरोपी के खिलाफ अपराध धारा 315 कायम कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपी युवती मनेश्वरी यादव (23)एवं उसके प्रेमी अजयदास मानिकपुरी (30) निवासी हल्बापारा के खिलाफ अपराध साक्ष्य एकत्रित कर धार 201, 34 जोडक़र शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जे.एम.एफ.सी न्यायालय केशकाल में पेश किया गया।