कोण्डागांव

घायल युवती के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
27-Aug-2021 9:08 PM
    घायल युवती के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

   6 दिनों से केशकाल अस्पताल में भर्ती   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 27 अगस्त।  केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़मा में  21 अगस्त की शाम किसी अज्ञात वाहन ने एक मानसिक रूप से बीमार युवती को ठोकर मार दिया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल को 108 के माध्यम से केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां विगत 6 दिनों से उक्त महिला का उपचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। जिसके कारण उक्त लडक़ी की देखरेख करने में अस्पताल प्रबंधन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि केशकाल पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गयी है व लगातार आसपास पतासाजी भी कर रहे हैं। यदि जिस किसी को भी इस लडक़ी के बारे में जानकारी हो तत्काल केशकाल पुलिस को सूचना देवे।


अन्य पोस्ट